किंग ऑफ स्पाइस यानि काली मिर्च भारतीय रसोई में पाए जाने वाले सबसे आम मसालों में से एक है, जिसे लगभग हर तरह के भोजन में इस्तेमाल किया जाता है। मगर, क्या आप जानते हैं कि सदियों से काली मिर्च आयुर्वेदिक उपचार के लिए भी इस्तेमाल होती आ रही है। वहीं, शार्प और स्पाइसी फ्लेवर वाली काली मिर्च से बनी चाय भी वजन घटाने से लेकर कई बीमारियों के इलाज में फायदेमंद है। चलिए आपको बताते हैं काली मिर्च चाय बनाने का तरीका और यह वजन घटाने में कैसे फायदेमंद है
#KaliMirch #KaliMirchTeaBenefits